abhiwrites

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -11–Dec-2022



गुजरने को गुजर जाएगी ये ज़िंदगी, देखता हूँ कहाँ ले जाएगी ये बंदगी

मैंने उसे कितना कहा रुक जा, बेख़बर नहीं जानता था मुझसे ही मुकर जाएगी।

बहारे,खुशबू,गजलें, गाने तराने सब संग देखे !

तुझमे मेरा अक्स आता है,अब बता मुझसे दूर होके तू किधर जाएगी।

होली का रंग ,दीवाली का दीया सब गुजरे तेरे साथ मेरे हमदम,

तूने मानी नहीं मेरी बात, फिर भी मैं सोचता था तू सुधर जाएगी।

रह रह कर सांस लेना चाहता हूँ अब!

तूने तो देख लिया तेरा रास्ता,न जाने कब इन यादों से तेरी फ़िकर जाएगी।

#Abhiwrites❣

   20
6 Comments

लाजवाब लाजवाब

Reply

Gunjan Kamal

10-Jan-2023 08:25 PM

शानदार प्रस्तुति 👌

Reply

Muskan khan

12-Dec-2022 07:41 PM

Amazing

Reply